महराजगंज
घुघली लीजेंड्स कैनवस क्रिकेट चैलेंज कप आयोजन रविवार को।
घुघली महराजगंज
घुघली लीजेंड्स ब्लॉस्टर एवं महराजगंज लीजेंड्स वारियर्स के बीच मैत्रीपूर्ण कैनवस क्रिकेट चैलेंज कप का आयोजन दिनांक 21-03-2021 दिन रविवार को स्व0 लाला केशर राम नारंग क्रीड़ांगन में होना है। कार्यक्रम की सूचना आयोजक संदीप कुमार पाण्डेय ने दी और कहा कि सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पूर्व खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन करने की अपील की है।आयोजन के प्रायोजक ध्रुव श्रीवास्तव व संरक्षक दिवाकर नाथ तिवारी व अजय श्रीवास्तव होंगें।