चारा काटने गए बालक का नहर मेे डूबने से मौत

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द निवासी समीर उर्फ संतोष पुत्र स्व०कमलेश उम्र करीब 20 वर्ष शनिवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे काशीराम महादेव व करमहवा खुर्द गांव के बीच सिवान में सरयू नहर परियोजना द्वारा खोदे गए नहर में डूब गया। डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर देखने वालों भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंच स्थानीय कुछ लोगों द्वारा तलाश शुरू कर दिया गया। घँटों मश्क्कत के बाद समीर उर्फ संतोष को नहर से बाहर निकाला गया। लेकिन देर हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार मृतक संतोष सिवान में पशुओं के लिए चारा काटने गया था।चारा काटने के बाद सरयू नहर परियोजना द्वारा खोदे गए नहर में हाथ पैर धुलने गया था , कि अचानक नहर में पैर फिसल जाने से नहर में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।
इस सम्बंध में एसओ पुरंदरपुर शाह मुहम्मद का कहना है। कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।