अन्य खबर
चीनी मिल के अधिकारी की पत्नी के कान के कुंडल नोच कर लहूलुहान कर दिया

लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकरण नाथ नगर के मोहल्ला बादल नगर निवासी रिटायर्ड बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड के उप प्रबंधक लीलाधर जोशी की पत्नी के कानों से एक चोर ने उस समय कुंडल नोच ले गया जब वह टहलने के लिए निकली थी चोर ने महिला के दोनों कानों के कुंडल लेकर फरार हो गया कुंडल खींचने की वजह से महिला के कान फट गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले और आनन फानन मैं महिला को लेकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मैं उपचार
भर्ती कराया घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गई
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
मोहम्मद आरिफ
दैनिक महाराजगंज न्यूज़