चोरों के टार्गेट पर बभनौली

बभनौली में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिससे आमजन में दहशत है। पुलिस भी अब तक एक भी चोरी का खुलासा करने में सफल नही हुई है।
महराजगंज/ पनियरा। पनियरा थाना क्षेत्र के जंगल के समीप स्थित बभनौली को चोरों ने अपने लिए सुरक्षित माना है।बभनौली में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिससे आमजन में दहशत है। पुलिस भी अब तक एक भी चोरी का खुलासा करने में सफल नही हुई है।
जंगल के समीप होने की वजह से पुलिस ने यहां पर अपनी पिकेट भी बनाई है मगर आए दिन हो रही चोरियों से उनकी सक्रियता पर सवाल खड़ा हो गया है।
एक अक्तूबर को हुई चोरी के मामले का अभी पुलिस पर्दाफाश भी नही कर पाई कि चोरों ने बीती रात चोरों ने अरुण मद्धेशिया के किराने की दुकान का ताला तोड़कर सामान व कुछ नकदी चुरा लिया व फरार हो गए। चोरी की घटना से व्यापारियों में भय बढ़ रहा है। वहीं उप निरीक्षक प्रिंस कुमार का कहना है कि चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द हीी चोरी में शामिल व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।