चोरों के होंसले बुलंद ताला तोड़कर भीषण चोरी।

परतावल/महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुड़वा उर्फ मुड़कटिया में बीती रात चोरों ने मनोज साहनी पुत्र राम सुभग उर्फ पट्टू के घर मे मेन दरवाजे का ताला तोड़कर भीषण चोरी की।मनोज साहनी का परिवार गांव के बाहर टीन सैड डालकर रहता है।
मनोज साहनी की पत्नी तंजा देवी ने बताया कि बीती रात वृहस्पतिवार को मेरे ससुर राम सुभग उर्फ पट्टू (58 वर्ष) की सांस की बीमारी के कारण तबियत काफी खराब थी जो कि वह गांव के घर मे रहते हैं,हम लोग उनको देखने गांव में गए थे,रात 12 बजे मैं अपने घर आई तो सब ठीक ठाक था और मैं फिर वापस गांव में अपने ससुर को देखने चली गई जब मैं सुबह 5 बजे आई तो घर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बक्से का ताला टूटा था और उसमें रखे सोने का अंगूठी,माला,पौजेब सहित लाखों का सामान चुरा ले गए।घर में रखा सोलर पैनल,गैस सिलिंडर तथा सोलर बैटरी भी चुरा ले गए।
जब इस घटना के बारे में मेरे ससुर को पता चला तो यह बात सुनकर उनकी उसी समय मृत्यु हो गई।
इस घटना से तंजा देवी के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
गांव वालों को यह कहते हुए सुना गया कि ऊपर वाले ने इस परिवार के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी की है।
आपको बताते चलें कि अभी दो दिन पहले इसी गांव के बगल में ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में गिरीश गुप्त के घर भी कुछ इसी तरह का चोरी हो चुका है।
तीन दिन के अंदर इस क्षेत्र का यह दूसरी घटना है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर नही मिला है अगर मिलता है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।