चोरो ने दो सराफा की दुकानों में किया हाथ साफ

घुघली स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वारीगाँव मेन चौक पर मंगलवार की रात्रि चोरों ने दो सराफा की दुकान का ताला तोड़कर लाख के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानदार को दी। सराफा की दुकान में चोरी की वारदात से बाजार में भय एवं दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
घुघली थाना क्षेत्र के राम सेवक वारीगाँव एव भभूति खुशहाल नगर निवासी बारीगाँव चौक घुघली इंद्रपुर कप्तानगंज रोड पर आभूषण की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की शाम को राम सेवक बारीगाँव एव भभूति खुशहालनगर निवासी अपनी दुकान बंद कर घर चले आए। रात में चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और दुकान में रखी अलमारी को भी उठा कर कुछ दूरी लगभग 100 मीटर पर खेत में लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सूचना पर दोनों दुकान पर पहुंचे घटना की जानकारी पुलिस को दी।