देश
छठ घाट पर स्कॉट्स गाइड्स के बच्चो ने सुरक्षा सेवा का बढ़ाया कदम

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी के चन्दन नदी घाट पर लोगो को सुरक्षा सेवा के लिए स्काउट्स गाइड्स के बच्चो ने अपनी क़दम को आगे बढाया । जिसमे छठ पर्व आस्था का पर्व माना जाता है । जिसमे लोगो को शोशल डिस्टेंस बंनाने के लिए प्रेरित किया । जिसमें रास्ते रास्ते पर स्काउट्स गाइड्स के बच्चो ने लोगो को सेवा व छोटे छोटे बच्चो को सुरक्षा के लिए अपनी कदम को बढ़ाते नजर आए । जिससे देखते हुए लोगो ने स्कॉट्स गाइड्स बच्चों को ऐसे ही सेवा करने के लिए प्रेरित किया । जो आप सभी के द्वारा लोगो को सेवा देना , शोशल डिस्टेंस , सुरक्षा देना आदि सराहनीय प्रयास देखा गया । इस दौरान सुनील चौधरी , सावन , अरविंद , विनय आदित्य सिंह , मोहित आदि मौजूद रहे ।