छुट्टाआवारा पशुओं से लग रहा जाम और आए दिन हो रही दुर्घटनाएं जिम्मेदार मौन आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

नौतनवा नगर पालिका के अंदर इन दिनों आवारा पशुओं का भरमार है यह आपस में लड़ते लड़ते राहगीरों को पैदल साइकिल मोटरसाइकिल सवारों को चोटिल कर देते हैं और आपस में लड़ते हैं बीच सड़क में बैठ जाते हैं तो उठते ही नहीं है चाहे जितने बिहारन बजाते रहिए लेकिन नगर पालिका प्रशासन इसका कोई सुध नहीं ले रहा है हर दिन कोई न कोई नई घटना यह आवारा पशु करते हैं जिससे पैदल साइकिल सवार मोटरसाइकिल सवार कार सवार या अन्य जाने आने वाले लोग इनकी मारपीट की टक्कर में चोटिल होते हैं लेकिन लोग खड़ा होकर तमाशा देखते हैं लेकिन इसका विकल्प नहीं निकालता इन आवारा पशुओं की वजह से लोग सुबह शाम का टहलना कम कर दिया है अगर जाते भी हैं तो कई लोगों के झुंड में इन पशुओं ने राहगीरों का चलना दुश्वार कर दिया है इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जो गाय को तो रखे हैं पर उसका दूध निकाल कर उसके बच्चे को बांधकर कर गाय को खुला छोड़ देते हैं और वह दिन भर गाय सड़कों पर भटकती रहती है फिर शाम होते ही अपने बच्चे के नाते फिर बच्चे के पास पहुंचती है जहां मालिक दूध निकाल लेता है और फिर बच्चे को बाध कर गाय को छोड़ देता है ऐसे आवारा पशुओं को जंगल में और ऐसे पशु मालिकों को जेल में डाल देना चाहिए जिससेलोगों की सुरक्षा भी हो सके और सड़क पर ना जाम लगे और ना ही उस जानवर के साथ अत्याचार ना इंसाफी न हो
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट।