देश

जनसुवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, डीएम को सौपा पत्रक

शिकायत कर्ता ने ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान पर लगाया फर्जी सत्यापन का आरोप

भिटौली महराजगंज।भष्ट्राचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी व्यवस्था ही भष्ट्राचार की शिकार हो जा रही है।फर्जी अनियमित कार्यो को रोकने वाली जनसुनवाई पोर्टल आम लोगो के लिए न्याय दिला रही है लेकिन यह पोर्टल अपने साथ हो रहे अन्याय को कहा व्यक्त करे यह समझ से परे नजर आ रहा है।जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का मामला चर्चा मे बन गया है जिसके सम्बंध मे पीड़ित ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
परतावल विकास खंड के पिपरा खादर निवासी विनोद पुत्र रामबिष्ट ने डीएम को पत्र लिख ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के ऊपर खुद सत्यापन अधिकारी बन फर्जी रिपोर्ट की कापी लगाने का गम्भीर आरोप लगाया है।शिकायत कर्ता ने डीएम को सौपे पत्रक मे कहा है कि वह जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाइन शिकायत किया था जिस पर बिना जांच के ही फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया गया।जिसमे ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है।शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके मामले मे ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान धरमौली के रहने वाले सिताराम तिवारी पुत्र सिधासन के शौचालय का निस्तारण रिपोर्ट लगा दिया गया है।शिकायतकर्ता ने ग्रामसभा मे सर्वे कर पात्र व्यक्तियो को आवास देने की मांग की है और अपात्र लोगो को दिये गये आवास की जांच की मांग की है।विनोद ने कहा है कि आवास के सम्बंध मे किये गये शिकायत को फर्जी तरीके से निस्तारण कर शासन/प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है।जिससे पात्रो को उनका हक नही मिल पा रहा है।

दैनिक संवाददाता अमजद अली-भिटौली।

अमजद अली

Riporter Bhitauli bazar

Related Articles

Back to top button