अन्य खबर
जलपान गृह का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन

परतावल/महराजगंज
परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में आज दिन सोमवार को मौर्या जलपान गृह एवम् फल सेंटर का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाबिर खान तथा भाजपा युवा नेता श्याम पाण्डेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जलपान गृह के प्रो० मोनू मौर्या ने बताया कि यहाँ पर शुद्ध सामान की गारंटी है कोई भी सामान मिलावटी नही मिलेगा।
इस मौके पर युवा नेता धीरेन्द्र यादव,विनय यादव,दया यादव,संदीप वर्मा,सोनू मौर्या,लाल बहादुर,रामकेश मौर्या,तमाम लोग उपस्थित रहे।