जल विलेय उर्वरक से कम लागत मे अधिक उपजःइफको प्रबंधक

जिला कृषि अधिकारी ने क्रय विक्रय सचिव व प्रभारियो को सतुलित उर्वरक के प्रयोग की दी जानकारी
महराजगंज।इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के तत्वाधान मे जनपद मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण पुनर्वास सभागार मे जिला सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।प्रशिक्षण मे इफको सेवा केन्द्रो के प्रभारी एग्रीजंक्शन केन्द्रो क्रय विक्रय समिति के सचिवो को संतुलित उर्वरको का प्रयोग कर अधिक उपज की जानकारी दी और किसानो को जागरुक करने की सलाह दी गयी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने सभी केन्द्रो को कृषक सूचना केन्द्र स्थापित करने की सलाह दी।उन्होने उर्वरक विक्रेताओ से स्टाक रजिस्टर,रेट बोर्ड उर्वरको के रखरखाव व किसानो तक प्रशिक्षण मे दी गयी जानकारी पहुचाने की बात कही।इफको एमसी लखनऊ आशीष सेमवाल ने गेंहू मे होने वाले खरपतवार व रोगो के बारे मे अवगत कराया।श्री सेमवाल नेखरपतवार नियत्रंण के लिए कोकोरो व चौड़ी पत्ती के नियंत्रण हेतु मोकोटो दवा के उपयोग का तरीका बताया।इफको प्रबंधक राजेश मौर्य ने कम खर्ज मे उर्वरक का सही उपयोग हेतु जल विलेय खाद एनपीके 18ः18ः18एक किलो 100लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव कर कम लागत मे अधिक उपज की जानकारी दी।प्रशिक्षण मे उर्वरक क्रेता विक्रेताओ को फसल उत्पाद प्रदर्शन कृषि तकनीकी के ज्ञान का प्रसार व कृषको को उर्वरक के प्रयोग की जानकारी देने पर जोर दिया गया।इस दौरान सत्येन्द्र पटेल रणंजय सिंह सुरेंद्र कसौधन राजेश पटेल रामपूजन धीरेन्द्र द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।