जिलाधिकारी से नही मिलने देने पर सपा नेत्री और पुलिस के बीच हुआ नोक झोंक…

महराजगंज सदर के बांसपार बैजौली गांव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों से राजेश यादव और विजय पटेल की पुलिस ने गिरफ्तारी की और जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी के समय पुलिस द्वारा कहा गया कि वोटिंग खत्म होने पर रिहा कर दिया जायेगा लेकिन अब तक रिहाई नहीं हुई।
इसी बात की शिकायत सपा नेत्री सुमन ओझा डीएम से करना चाहती थीं लेकिन उनकी मुलाकात डीएम से नहीं हो सकी।
इसी बात को लेकर भड़के सपाई मुलाकात करने पर अड़ गये और जिलाधिकारी आवास के बाहर ही खड़े हो गये। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंची।
पुलिस के पहुंचने के बाद वहां जमकर हंगामा हो गया।
सपा नेत्री सुमन ओझा और एक महिला सब इंस्पेक्टर के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। नौबत तू तू मैं मैं तक आ गयी और पुलिस वालों ने सपा नेत्री सुमन ओझा को जबरदस्ती पुलिसिया गाड़ी में बैठाने लगे लेकिन बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ।