जीवन फिल्म स्टूडियो के मालिक मृतक जितेंद्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

महराजगंज:-
आज अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन में निचलौल पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अभिषेक प्रजापति पुत्र अनिरुद्ध (19 ) वर्ष निवासी पिपरा बाबू थाना कोतवाली महराजगंज को लेदी जंगल मे स्थित बन सत्ती माइ स्थान से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि 22 मार्च की रात्रि ओवरी चौक रोड पर स्थित जीवन फिल्म स्टूडियो के मालिक जितेंद्र प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति का शव मिला था जिसका हाथ पैर केबल की तार से बांधकर दुकान के पास सेफ्टी टैंक में छिपा दिया गया था । जिसका परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्घ पंजीकृत किया गया था। को आज गिरफ्तार कोय गया जिसके पास से लूट का समान बरामद किया गया
- एक पीली धातु की अंगुठी
- 84,000.00 रुपये नगद कैश
- जीवन फिल्म स्टूडियो के उपकरण
- हत्या में प्रयुक्त खूनालूदा एक अदद ईंट
- एक छोटा गत्ता में 3 अदद ईयर फोन
- UPS एक अदद
- एक अदद डेस्कटाप, कीबोर्ड, माउस व केबल तार
- आडियो मिक्सिंग मशीन
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह,उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह,
हे0का0 सुबाष गिरी ,हे0का राजेश गिरी,का0 बृजेश यादव शामिल रहे।