देश
झोपड़ी में लगी आग,झुलसने से एक भैंस की मौत दूसरी घायल।

बृजमनगंज/महराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा टोला रामेशरपुर में आग लगने से एक जहां एक भैंस बुरी तरह झुलस गई वही दूसरे भैंस की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा लेहड़ा टोला रामेशरपुर निवासी जनार्दन चौरसिया के गौशाले में बीती रात अचानक आग लग गई। इस आग लगी में झुलसने से उनकी एक भैंस की मौत हो गई व एक अन्य बुरी तरह झुलस गई है। आगलगी का कारण धूईंहर बताई जा रही है। जनार्दन ने बताया कि मृतक भैस गर्भावती थी।
सूचना मिलते ही एडवोकेट रामअवध मौर्य, बबलू चौरसिया, वीरेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव, हल्का लेखपाल रामभजन मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का अस्वाशन दिया।