ठूठीबारी में एनसीसी छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को किया याद।

दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंजः-ठूठीबारी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी पर बृजलाल स्मारक महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने ठूठीबारी सहित पूरे कस्बे में कैंडल व पैदल मार्च कर शहीदों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए बृजलाल स्मारक महाविद्यालय परिवार की तरफ से जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी. भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
पैदल मार्च के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरजेश पांडेय, राधा कुमारी इंटर कॉलेज के मास्टर महेश प्रसाद, जनार्दन यादव ,सरजीत अग्रहरि नाथू यादव ,नसरुद्दीन, विद्या चौहान सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।