अन्य खबरलोकल

तालाब में नहाने गया बालक की डूबने से हुई मौत

अभिषेक कुमार वर्मा
तहसील संवादाता फरेंदा

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर बाईपास के पास एक तालाब में नहाते समय एक बालक डूब गया। लगभग 2 घंटे खोजबीन करने के बाद बेहोशी के हालत में मिला।मोहनापुर बाईपास पर एक 17 वर्षीय बालक इब्राहिम ग्राम पंचायत बहोरपुर बनकटवा पोखरे में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने लगा जिसे बचाने के लिए कुछ युवकों ने प्रयास किया लेकिन वो गहरे पानी में चलगया और लापता हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों कि सहायता से पानी में खोजवाया काफी मशक्कत करने के बाद पोखरे से बालक को निकालकर बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बालक के मौत होने की पुष्टि किया

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button