दबंग ने कब्जा लिया ग्राम सभा का पोखरा ।

यूपी के जनपद महराजगंज निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम खमहौरा में ग्राम सभा के पोखरे गाटा संख्या 419 रकबा 2.54 एकड़ को गांव के ही एक दबंग ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत करते हुए भाजपा नेता व जिला पंचायत पद प्रत्यासी राकेश यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए लिखा है कि लेखपाल द्वारा वर्तमान प्रपत्रों को देख कर रिपोर्ट लगाया जा रहा है जबकि प्रपत्र 41व 45 के खाता संख्या 2 व 153 में फर्जी तरीके से वाद दाखिल कर नाम दर्ज करा लिया गया है इससे पूर्व 2018 तक कि खतौनी में पोखरा ग्राम सभा के नाम से दर्ज था परन्तु वर्तमान खतौनी में गांव के ही एक प्रभावशाली किश्म के दबंग व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया है जिसकी शिकायत राकेश यादव ने करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय राजस्व विभाग व हल्का लेखपाल की मिली भगत से ग्राम सभा का पोखरा अपने ना कराया गया है जिसका जांच कर पोखरा ग्रामसभा के नाम दर्ज किया जाना व लेखपाल सहित दबंगो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जाए ताकि दूसरे लोग इस प्रकार का फर्जीवाड़ा करने की हिम्मत न कर सकें।