दर्द के साथ दवाओं से भी छुटकारा दिलाती है फिजियो थेरेपी नगर अध्यक्ष गुड्डू खान

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर फिजियोथेरेपी के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु आज नौतनवा स्थित ओम आदित्य फिजीशियन फिजियो थेरेपी क्लिनिक पर मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका कि नगर अध्यक्ष गुड़डू खान ने केक काटकर इसके प्रति लोगो को जागरूक किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जागरूक करते हुए बताया कि लोग समझते हैं कि दवा की गोली खा लेने से दर्द छू मंतर हो जाएगा पर ऐसा होता नहीं है कुछ देर की राहत के बाद दवा पर निर्भरता की स्थिति बन जाती है जोकि हमारे शरीर के लिए घातक है फिजियोथैरेपिस्ट डॉ0 जितेन्द्र ने बताया कि हमारे शरीर की क्षमता में ही शरीर का त्याग इलाज छुपा है जिसेफिजियोथेरेपी पद्धति ने पहचाना और लोगों का इलाज बिना दवा के करना शुरू किया।फिजियोथैरेपी यानी शरीर की मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डियों- नसों के तकलीफ वाले हिस्से को आधुनिक मशीनों, एक्सरसाइज, मोबिलाइजेशन और टेपिंग के माध्यम से आराम पहुंचाना हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान भानू कुमार मो.शकील प्रमोद पाठक वीरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।