दुर्लभ योग में शनिवार को मनेगी नागपंचमी ,कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करे पूजा-आचार्य लोकनाथ तिवारी

महराजगंज:-
सावन मास के शुक्ल पक्ष दिन शनिवार को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा।इस साल नाग पंचमी का पर्व उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण के दुर्लभ योग में पड़ रहा है। इस योग में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा का विधान शास्त्रों में बताया गया है। ज्योतिषाचार्य
आचार्य लोकनाथ तिवारी ने बताया कि कालसर्प दोष निवारण के लिए नागपंचमी के दिन को सर्वोत्तम माना गया है क्योंकि इस दिन नागो की पूजा का विधान है। इसलिए इस दिन कालसर्प दोष वालों को चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए।मंदिर में जाकर शिवलिंग को स्नान करावे, बेल पत्र, भांग और धतूरा चढ़ाना चाहिए। इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग होता है उसे अपने जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।