देउरवां माता के मन्दिर में बकरे की बलि देने गया युवक, खुद ही बलि चढ़ गया

महराजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध आदिशक्ति माता लक्ष्मीपुर देउरवां के मंदिर में तांत्रिक (सोखा) के कहने पर ग्राम जमुनिया थाना कोतवाली महराजगंज के शैलेन्द्र पुत्र अमरनाथ भारती शुक्रवार को दिन में लगभग बारह बजे बकरा चढ़ाने गया था लेकिन वो खुद ही बलि चढ़ गया ।और क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है
और वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि शैलेन्द्र पुत्र अमरनाथ भारती एक दिन पहले मंदिर में पुछने गया तो वहां के लोगों ने मना कर दिया था कि यहां पर बकरे की बलि नहीं दिया जाता है ।फिर भी लोगों की बात ना मानकर तांत्रिक (सोखा) के कहने पर शुक्रवार के दिन दोपहर करीब बारह बजे बकरे की बलि देने माता लक्ष्मीपुर देउरवां के मंदिर के बगल में बकरे को बलि देकर उसके रक्त को माता जी के स्थान पर ज्यों ही चढ़ाने के लिए शैलेन्द्र पुत्र अमरनाथ भारती सीढ़ी पर चढ़ा वैसे ही माता जी का ऐसा चमत्कार हुआ कि शैलेन्द्र वहीं गिरा और मौके पर ही तुरंत उसने अपना दम तोड़ दिया ।
और आस – पास तुरंत भीड़ जुटने लगी भीड़ को देखकर तांत्रिक (सोखा) वहां से भाग गया
गांव के लोगों का कहना है कि शैलेन्द्र अपने पांच भाइयों में से सबसे बड़ा था और वह दुबई में कमाकर अपने घर परिवार को चलाता था।

जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज