दो भाईयों की झगड़ा छुड़ाने गई मां की मौत

महराजगंज थाना कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मीपुर देऊरवा के छावनी टोले पर मोटरसायकिल खड़ा करने को लेकर आपस में दो भाईयों ने मारपीट करने लगे जिसको छुड़ाने दोनो भाईयों की मां गयी और छुड़ाते समय मां को चोट लग गई जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई
बताया जा रहा है कि दोनो भाईयों मे पहले से ही विवाद चल रहा था कि आज दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर जमकर मारपीट होने लगा और शोर सुनकर मां ने दौड़कर आई और दोनो को छोडा़ने लगी तो अचानक महिला को गंभीर चोट लग गई और महिला वहीं पर गीरी और तुरंत उसकी मौत हो गई ईसकी सुचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तथा एस पी प्रदीप गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज पब्लिक न्यूज़