धूल धक्कड़ से व्यापारी व राहगीरों की बढ़ी मुश्किले

लो.नि.विभाग द्वारा चल रही सड़क निर्माण मिट्टी धूल धक्कड़ से कस्बे के लोग परेशान
ठूठीबारी महराजगंज :- सड़क बाईपास निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी की ढुलाई से पूरा कस्बा धूल धक्कड़ से परेशान हो गया है । जिससे राहगीरों व व्यापारीयो के लिए मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है । जिससे कस्बेें धूल धक्कड़ से सभी लोग परेशान है वही चर्चा का विषय बना हुआ है । जबकि धूल से लोगो के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है । सड़क निर्माण के विभागियो व शाशन द्वारा धूल धक्कड़ से निजात के लिए नही सोची गई न ही सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया । जिससे दिवाली पर्व के नजदीक पूरा कस्बा धूल धुक्कड़ से परेशान है । वही युवा समाजसेवी सतीश निगम ने बताया कि धूल धक्कड़ से काफ़ी कस्बे व राहगीर परेशान है जिससे सड़क निर्माण को लेकर ट्रैक्टर से हो रही मिट्टी की ढुलाई धूल धक्कड़ से इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है जिससे की विभागियो द्वारा कस्बे में धूल धक्कड़ निजात के लिए विभागियो द्वारा नही सोची गई ।