अन्य खबर
नगर में उच्चाधिकारियों ने नगर में निकाला पैदल फलैग मार्च

जिसमें एसडीएम क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव सब इंस्पेक्टर स्वतन्त्र कुमार सिंह इंस्पेक्टर शुभ नारायण दुबे यस पी पांडे उपनिरीक्षक गौरव यादव गुलाब यादव सहित अन्य महिला जवानो के साथ साथ अन्य सारा महकमा मौजूद रहा मार्च की शुरुआत गांधी चौक से घंटा घर तक गया जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों का चालान भी काटा गया पैदल फ्लैग मार्च को गांधी चौक पर समाप्त कर दिया गया।