राजनीती
नव युवा सेवा समिति द्वारा किया गया कुशीनगर के बोधी छपरा में दंगल का आयोजन

नव युवा सेवा समिति द्वारा आज आईटीआई कॉलेज ग्राम बोधी छपरा में दंगल का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया दंगल में गोरखपुर बनारस नेपाल बिहार पंजाब व क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लिया मुख्य अतिथि के साथ सपा के जिला कोषाध्यक्ष विजय पांडे ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का आयोजन बबलू यादव पहलवान के द्वारा किया गया दंगल प्रथम विजेता का खिताब नेपाल के हरिहर थापा ने अपने नाम किया द्वितीय विजेता बाबा नायक मध्यप्रदेश ने अपने नाम किया साथ ही मंजेश पालन पडरौना और सुमन पहलवान बिहार की कुश्ती बराबरी की हुई।
खड्डा से संवाददाता शिवम दुबे की रिपोर्ट।