महराजगंज
नादिरा खातून 101 वोटो से जीत कर बनी जगदीशपुर की ग्राम प्रधान

भिटौली महराजगंज। घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा जगदीशपुर से नादिरा खातून W/O सबीर आलम ग्रामपंचायत के चुनाव में 638 वोट प्राप्त की और इस तरह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 101 मत से हराकर विजय प्राप्त की है। और उनका मानना है।जीतने के बाद सरकार की सारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है और ग्रामसभा के लोगो के विश्वास पर खरा उतरूंगी हैं|
दैनिक महराजगंज न्यूज