देश

नाबालिक किशोर के साथ युवक ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म

( महराजगंज )
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय नाबालिक किशोर के साथ उसी गांव के एक यवुक द्वारा बहला फुसला कर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित किशोर की मां ने पनियरा थाने पर तहरीर देकर कार्यवही की मांग की । पुलिस ने तहरीर के अनुसार नामजद एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है ।
मामले के सम्बंध में पीड़िता की मां ने थाने पर जो तहरीर दिया है उसके अनुसार उनका बेटा 14 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे अपने घर था कि गांव का ही एक युवक आया जो शौच के बहाने उसके बेटे को लेकर गांव के बाहर सिवान में चला गया । और उसके बेटे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर डाला । घर लौट कर बेटे ने अपने साथ हुए मामले को रो – रो कर अपनी मां से कहा । पीड़ित पक्ष आरोपी युवक के घर उलाहना लेकर भी गए थे लेकिन किसी ने कुछ सुना ही नहीं । फिर 15 अक्टूबर 2020 बृहस्पतिवार को पनियरा थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग कर दी । तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस बावत थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक के मां की तहरीर पर नामजद एक युवक के खिलाफ धारा 377 व पाक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है । क्षेत्र में अप्राकृतिक दुष्कर्म की बात की जानकारी जिसे भी हुई सब ने कहा कि कहां जा रहा है जमाना ! ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का अपराध करने से पूर्व कांप उठे ।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button