नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण और यातायात नियमों के प्रति मुंशीलाल आदर्श इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर पहुंच किया जागरूक। उपनिरीक्षक रामशंकर चौधरी

समरधीरा-महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं यातायात माह को लेकर चलाए जा रहे। अभियान के तहत मंगलवार को मुंशीलाल इंटर कालेज लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं को डायल 1090 विमेन पावर लाइन, 112 यूपी पुलिस हेल्पलाइन, व चाइल्ड लाइन 1098, के बारे में जानकारी दी गई। महिला उत्पीड़न रोकने के लिए बनाए गए। महिला उत्पीड़न से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टोल फ्री नंबर 18001805220, व्हाट्सएप है।
कानूनों को लेकर जागरूक किया गया। लक्ष्मीपुर उपनिरीक्षक रामशंकर चौधरी ने यातायात जागरूकता को लेकर कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतें। दाएं-बाएं देखकर व हाथ देकर सड़क पार करें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। पुलिस की ओर से पंपलेट व विजिटिग कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक रामशंकर चौधरी, महिला सिपाही पल्लवी सिंह, विक्की गौड़, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, मनीष, मुंशीलाल इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबदन प्रसाद, प्रबंधक अशोक जयसवाल, घनश्याम पाठक बड़ेबाबू, संदीप, विजय, पवन सिंह शिक्षक, आदि मौजूद रहीं।