नारी सुरक्षा सम्मान के प्रति किया गया जागरूक

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पुलिस प्रसाशन के अध्यक्षता में कस्बे की महिलाओं व स्वामी विवेकानंद विद्यालय व राधाकुमारी विद्यालय के बेटीयो को अपनी सुरक्षा सम्मान स्वालम्बन के प्रति जागरूक कर एक एक बालिका और महिलाएं की सुरक्षा , गरिमा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए मिशन शक्ति को सफल बनाने का निर्देश दिया गया । जो महिलाओं व बेटीयो के सम्मान की रक्षा करने का संस्कार दे । सरकार द्वारा बेटीयो व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर एक योजना बनाई गई है । जिसकी इनकी सुरक्षा को लेकर अभियान कर जागरूक किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाएं व बेटीयो को सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देकर उन्हे डायल 1090 व 112 के बारे में भी बताया गया ।। * डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी हुई तैनात मिशन शक्ति के तहत कोतवाली हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी , की तैनात की जाएगी । जिससे लड़कियों और महिलाओं को थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने या कह पाने में आसानी होगी । इस दौरान ठूठीबारी ग्राम प्रधान उमा सिंह , व तुरकहिया के ग्राम प्रधान प्रितिरानी द्वारा कोतवाली में तैनात महिला पुलिस किरन यादव , खुशबू पांडेय , पूजा तिवारी , को उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार, महिला पुलिस , ग्राम प्रधान उमा सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, , राजू द्विवेदी , कार्यक्रम के संचालक जितेंद्र पांडेय व कस्बे की महिलाए मौजूद रही ।