निचलौल इंडियन पेट्रोलियम के समीप रोड वेज बस से टकराई टेम्पू चालक की मौत
शैलेश यादव की रिपोर्ट

यूपी के जनपद महराजगंज के निचलौल में आज गोरखपुर मार्ग चौधरी पेट्रोल पंप/इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर टेम्पू और रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें टेम्पू चालक की मौके पर मौत हो गई है।
निचलौल गोरखपुर मार्ग पर करीब 6:30 बजे रोडवेज बस से टेम्पू टकरा गई जिसमे टेम्पू का अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया। टेम्पू चालक जो अकेले ही टेम्पू में बैठा था पूरी तरह से जख्मी हो गया रक्तस्राव से सड़क रंग गई। सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची निचलौल पुलिस ने चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम जांच में ही मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की शिनाख्त नही हो सका है। शव समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा हुआ है पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक टेम्पू चालक के शव का शिनाख्त नही हो सका था।