निचलौल में बिष्णु महायज्ञ की निकली गई विशाल कलश यात्रा

दैनिक महराजगंज न्यूज
महराजगंज-निचलौल नगर के मोहल्ला घोड़हवा दामोदरी पोखरा स्थित विष्णु मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा निकाल कर हुआ। कलश यात्रा का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने पूजन के बाद फीता काटकर किया। यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान पूरे रास्ते जय श्रीराम के नारे भी गूंजते रहे। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव व नगर के लोगों ने पानी पिलाकर कलश यात्रियों का स्वागत किया।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल विष्णु मंदिर से शुरू होकर घोड़हवा मोहल्ला, तहसील चौराहा, मुख्य तिराहा, कटरा चौराहा, मुख्य बाजार, थाना गेट के रास्ते सात पांच पुल पहुंचे। जहां यजमानों द्वारा पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कन्याओं ने 501 कलश में जल भरा। उसके बाद महिलाएं व कन्याएं कलश में जल लेकर खोंहौली नहर पुल रास्ते ग्राम ओबरी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां पर कलश की स्थापना कर यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यात्रा में शामिल होकर आगे आगे चल रहे घोड़े पर सवार श्रद्धालु, धर्म ध्वजा लिए बालिकाएं तथा श्रीराम व हनुमान की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। पूरे रास्ते जय श्रीराम के जयकारे से नगर गुंजायमान रहा। इस दौरान यात्रा की व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति के महंत सुरेश दास, जनार्दन गुप्ता, अवधेश पटेल, राणा प्रताप सिंह, संतोष लाल श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़, अविनाश गुप्ता, दशरथ, मोहम्मद रज़ा, संजय पटेल, रामकुमार, राजेश, विनय, आकाश, प्रियांशु, मनीष, संदीप, रमेश, अशोक, दुर्गेश, श्रवण, राकेश, रविन्द्र, मुंजेश, नियाज़, मुकुल, सर्वेश आदि मौजूद रहे।