निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद मरीज की बिगड़ी हालत मां व शिशु की मौत

घुघली।महराजगंज
घुघली थाना अंतर्गत स्थानीय नौरंगिया रोड पर स्थित राजश्री हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद प्रसूता की स्थिति बिगड़ने से मां व शिशु दोनों की मौत हो गयी।निजी अस्पताल कर्मियों ने मृत शिशु को रात में ही दफन करा दिया ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने नवजात शिशु के शव को निकलवा कर मृतक माँ के शव के साथ पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजवा दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर नेबु इया निवासी सुभाष के बेटी की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र के विसोखोर में हुई थी।प्रथम प्रसव होने के नाते सुभाष ने अपने बेटी को अपने घर बुलवा लिया था तथा प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अपने बेटी सोनी को गुरुवार के दोपहर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र घुघली लाये जहां चिकित्सक ने उसे गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल परिसर में नगर के नौरंगिया मार्ग स्थित राज श्री अस्पताल के कर्मी से मुलाकात हो गयी और उसने नॉर्मल डिलेवरी कराने का झांसा देकर अपने निजी साधन से अस्पताल लाया तथा प्रसव हेतु आपरेशन कर दिया।आपरेशन के उपरान्त जच्चा बच्चा दोनों की स्थित खराब हो गयी।अस्पताल कर्मी प्रसूता को ऑक्सीजन लगाकर महानगर के राणा हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सक ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया।इधर निजी अस्पताल कर्मियों ने मृतक नवजात शिशु को दफन करा दिया।प्रसूता का शव देर रात राज श्री अस्पताल वापस आने पर मृतका के परिजन शव को अस्पताल के बाहर लिटाकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन मुकामी पुलिस में अस्पताल के विरुद्ध तहरीर दिए। चौकी प्रभारी ने प्रशासन को घटना से अवगत कराया ।मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार विवेकानंद द्विवेदी मौके पर पहुंचे तथा मुकामी पुलिस द्वारा मिट्टी में दफन नवजात शिशु के शव को बाहर निकलवाया तथा अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुवे दोनों शव को पोस्ट मार्टम में भेजने का निर्देश दिया।
मिट्टी में गढ़े शव को मजिस्ट्रेट ने निकलवाया।
साक्ष्य मिटाने के नाम पर निजी अस्पताल कर्मियों ने नवजात शिशु को मिट्टी में परिजनों से गड़वा दिया था।मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार विवेका नंद द्विवेदी ने शव को मिट्टी से बाहर निकलवाया तथा पोस्ट मॉर्टम में भेजने का निर्देश दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि परिजनों के तहरीर पर निजी अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की जा रही है तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है।