
क्रासर:-आरोपी डॉक्टर अनिल तिवारी ने पडरौना कोर्ट में 29जुन को किया था सरेंडर
आज6जुलाई को महराजगंज जिला जेल में लाया गया
दैनिक महराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी डॉ अनिल तिवारी की पत्नी नीता तिवारी लगभग उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई थी।
परिजनों ने आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए नीता तिवारी की पोस्टमार्टम की मांग करते हुए पुलिस पर दबाव बनाया था । जिसके बाद पोस्टमार्टम हुआ लेकिन लैब से रिपोर्ट नही पर रहस्य से पर्दा नही उठ पाया था। जानकारी के मुताबिक कोतवाली ठूठीबारी अनिल तिवारी की पत्नी नीता तिवारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की खबर सुर्खियों में बनी हुई थी।पोस्टमार्टम के बाद भी रिपोर्ट में स्पष्ट मौत का कारण नहीं मिल पाया था। लेकिन सूत्रों की माने तो डेथ बॉडी पर हाथ के कोहिनी पर चोट के निशान थे और शरीर में एक दो जगह हल्के निशान थे । पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने हत्या के गंभीर धाराओं में 302 के तहत मृतिका नीता तिवारी के भाई मृत्युंजय के तहरीर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था । स्थानीय पुलिस की माने तो लगातार आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगा पाया। हत्या की गुत्थी आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही रहस्य बने सब चीजों से पर्दा हट पाता। लेकिन आरोपी ने29जुन को पडरौना कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।और आज़ 6जुलाई को महराजगंज जिला जेल भेज दिया गया
इस बाबत कोतवाली ठूठीबारी इंस्पेक्टर बिजय नारायण प्रसाद का कहना है कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर किया था और जिला जेल भेज दिया गया है