देश
नियमो की धज्जिया उड़ाने पर हुआ चालान

नौतनवा गांधी चौक पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मास्क न लगाना हेलमेट न लगाना गाड़ीयों पर तीन सवारी व अन्य भी नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो कीखैर नहीं आज इसी क्रम में दर्जनों गाडियो का चालान किया गया।और भी जो आगे भी ग़लत तरिके से मनमानी कर नियमों को तोड़ते पाये जायेगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी बेद प्रकाश दूबे की रिपोर्ट।