नीलकंठ भगवान भोले को दूध बेर व बेलपत्र आदि चढ़ाकर कर विश्व समुदाय की सुख समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए मंगलमय कामना किया गुड्डू खान

दैनिक न्यूज़ महराजगंज
वेद प्रकाश दुबे जोनलचीफ
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज नौतनवा स्थित मुक्तिधाम पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा मेले का आयोजन किया गया जहॉ शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव को बेलपत्र,बेर व अन्य सामग्रियों के साथ जलाभिषेक किया गया और मेले में जमकर खरीदारी की गई। मेले में चाट, जलेबी,सिंगार के सामान, खिलौने आदि के लगे स्टाल से महिलाओं व बच्चो ने खूब खाया-पीया और अपने आवश्यकता अनुसार खरीदारी किये सभी के चेहरे की मुस्कान देख पालिका अध्यक्ष काफी गदगद व खुश दिखे तथा भगवान शिव व माता पार्वती की होली खेले मशाने में आया बाबा का त्यौहार आया, शिवरात्रि का त्यौहार आया, झांकी को देख भक्तों के साथ पालिका अध्यक्षभी झूमने पर विवश हो गए।
मेले के आयोजनकर्ता पालिका अध्यक्ष ने सुबह घाट पहुचकर नीलकंठ भगवान भोले को दूध,बेर व बेलपत्र आदि चढ़ाकर कर विश्व समुदाय की सुख,समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए मंगलमय कामना किया इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां मेले का आयोजन किया गया हैं तथा वर्षों की परम्परा को निभाते हुए भगवान शिव की झांकी भी सजाई गई है ताकि भक्त शिव दर्शन कर पुण्य के भागी बने इस मेले में बन्टी पाण्डेय, राजेश ब्वाएड,प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर, खुर्शेद आलम, अवधेश चौबे,सरदार रम्पी सिंह, मो0 शावी, रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवा0,श्रवण कुमार, सरदार पम्मे सिंह,अशलान खान, किसमती देबी, रामकरण, मनीषा थापा, गोविन्द प्रसाग्यासुदीन,इमरान,राहिल अख्तर के अलावा भारी संख्या में शिवभक्त व पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।