देश
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मनाया गया कौमी एकता दिवस

समरधीरा-महराजगंज
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में गुरुवार को कौमी एकता दिवस मनाया गया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपुर ब्लाक के युवा मंडल हरैया रघुवीर में युवाओं के बीच मनाया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शेषमन यादव व रीनू यादव ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सभी भाई भाई हैं और समाज के एक ही अंग है।सभी को एक साथ लेकर चलना चाहिए।साथ ही कौमी एकता दिवस पर समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए युवाओं को शपथ दिलाया गया।इस दौरान युवा मंडल के सदस्य गिरजेश यादव
आनन्द राहुल प्रवीण अविनाश रामचन्द्र अंकुर अवधेश पूर्णचंद दिलीप यशवीर सहित आदि मौजूद रहे।