देश
नौतनवा कस्टम द्वारा भरवलिया गांव के करीब से 11 बोरी कनाडियन मटर किया गया बरामद, एक गिरफ्तार।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत
भरवलिया गांव के करीब से नौतनवा कस्टम द्वारा विदेशी कनाडियन मटर बरामद किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार व मै टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भरवलिया गांव के करीब से 11 बोरी विदेशी कनाडियन मटर बरामद किया गया है। इस बाबत कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार ने बताया कि कनाडियन मटर 11बोरी बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।