देश
नौतनवा तहसील परिसर को किया गया 24 घंटे के लिए सील थर्मल स्कैनिंग करने वाला चपरासी निकला कोरोना मरीज

नौतनवा तहसील के चपरासी रमेश गुप्ता संग्रह अनुसेवक मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करते थे दोपहर कल जब उसने अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह खुद ही कोरोनावायरस पॉजिटिव है इसीलिए तत्काल आज उच्चअधिकारियों के आदेशानुसार तहसील परिसर को सील कर दिया गया और दोनों के दोनों गेटों पर सिपाही तैनात कर दिए गए हैं दोनों गेटों पर तहसील परिसर को सील कर दिया गया है और दोनों गेटों पर सिपाही तैनात कर दिए गए पूरे तहसील परिसर के सारे कामकाज बंद रहेंगे साथ ही रजिस्ट्री के भी सारे कार्य बंद रहेंगे पूरे तहसील परिसर को सैनिटाइजर किया जाएगा फिर पुनः 24 घंटे बाद फिर तहसील खुलेगी और सारे कामकाज पहले की भांति चालू हो जाएंगे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट