नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरहवाखेत में बकरी घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीटआधा से ज्यादा पुरुष महिलाएं मिलाकर घायल

संपतिया चौराहे के बगल गांव कुरहवा खुर्द गांव में आज विभूति पांडे के धानके खेत में बकरी घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए जिसमें साधु यादव जिनके दोनों हाथ फट गये है सुखकू यादव इनका हाथ टूट गया है लोहे यादव इनका भी हाथ उखाड़ गया है महिला .शीला देवी जो तीसा ने गंभीर रूप से आई है उन्हें अब उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लाया गया जहां लोहा यादव का हाथ टूटा बताया गया सर फटा बताया गया सुकू यादव जिनका हाथ टूटा बताया गया और सर फटा उनका भी बताया गया जिसकी सूचना संपतिया चौकी को देखकर वहाउन्हें नौतनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज शुरू किया गया वही मौके पर नौतनवा थाना प्रभारी प्रभारी महोदय क्षेत्राधिकारी महोदय मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया अभी दूसरे पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है अभी दूसरे पक्ष से किसी के घायल होने या अन्य किसीअन्य चीज की सूचना नहीं है इसमें सूत्रों के मुताबिक कई बातें सामने आ रही हैं पर सारी सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी