देश
नौतनवा थाना क्षेत्र के योरिया चौकी के सिरसिया खास में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला आया सामने आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज वही के दरोगा को मिली जांच के बाद सही कारणों का पता चल पाएगा

नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसिया खास में वादी रामनिवास के घर में घुसकर प्रतिवादीकुछ दबंगों द्वारा संतराम कृष्णा दीपक द्वारा ईश्वर पति के बादी के घर में घुसकर मारा-पीटा महिलाओं से छेड़छाड़ की विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिए जिसमें वादी द्वारा दी गई तहरीर में धारा 147 323 354का 452 308 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच के लिए योरिया के दरोगा सूर्य नारायण पांडे जी को जांच सौंपी गई हैं खबर लिखे जाने तक अन्य कोई और जानकारी नहीं प्राप्त हुई है यह मामला पूरा जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट