नौतनवा नगर पालिका कर्मचारियों का वेतन समय से ना मिलने से नाराज की बैठक दी चेतावनी

आज उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद नौतनवा के कर्मचारियों ने जलकल परिसर में एक आवश्यक बैठक किया कर्मचारियों ने बताया कि हम सभी लोग इस कोरोना महामारी में जहां अपने नागरिकों की सुरक्षा में व नगर की साफ सफाई में लगे हुए हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के मरीजों के वहां साफ-सफाई दवा का छिड़काव निरंतर कर रहे हैं वहीं सरकार के निर्देश पर लगातार स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है ऐसे में हम कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है जबकि अगस्त माह के वेतन से 35 % नगर पालिका प्रशासन द्वारा काट कर के देने की बात की जा रही है ऐसे में कर्मचारी बहुत ही आक्रोशित है उनका कहना है कि सरकार ने यह आदेश किया है कि इस कोरोना महामारी मे कर्मचारियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उन्हें समय से वेतन दिया जाए ऐसे में नगर पालिका द्वारा वेतन ना मिल पाना बहुत ही गंभीर विषय है नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूछे जाने पर शासनादेश का हवाला देकर यह कहा जाता है कि जब शासन से पैसा नहीं आ रहा है तो हम कहां से दें नगर पालिका प्रशासन को 5/9 तक का समय दिया गया है उसके बाद कर्मचारी मजबूर होकर अग्रिम कार्रवाई को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी इस मौके पर शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष मोहम्मद सफीक महामंत्री विनोद कुमार मंत्री रामानंद गुप्ता सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।