नौतनवा नहर रोड पर हुई उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी स्मैक व नशीली दवाइयो के साथ एक गिरफ्तार

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
वेद प्रकाश दुबे जोनल चीफ
नौतनवा नगर के गोरखा स्कूल के निकट 100 कदम आगे मेन रोड पर चल रहे अवैध नशे के कारोबार का एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने भंडाफोड़ करते हुए एसएसबी और भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे के करीब छापेमारी कर दी जिसमें काफी मात्रा में स्मैक एवं नशीली दवाइयां बरामद हुई है इसके साथ पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर निवासी दुर्गेश साहनी नामक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है सूत्रों से खबर तो यहां तक है कि इस नशीली दवाइयों का कारोबार सरोजिनी नगर गौतम बुध नगर सुभाष नगर सहित तमाम मुहल्ले में चल रहा है जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है शायद उसी सरगना द्वारा कांट्रैक्ट बेस पर यह कारोबार संचालित कराया जा रहा है पुलिस ने डॉग स्क्वायड के सहयोग से लगभग आधे घंटे तक घर को खंगाला जहां पर लगभग 15 पुड़िया स्मैक एवं 284 टेबलेट नशीली दवाएं बरामद हुई है इस छापेमारी में इंस्पेक्टर नौतनवा छोटेलाल कांस्टेबल जितेंद्र सिंह सोनू यादव महिला आरक्षी गरिमा सिंह रेनू मिश्रा एसएसबी टीम के जवानों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर उप जिला अधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार अभी कुछ स्थानों पर भी स्मैक के कारोबारियों को दबोच ने की फिराक में है फिलहाल एसडीएम ने जिस तरह अवैध कारोबारियों पर नकेल कस रहे हैं उनकी सर्वत्र चौतरफा लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।