नौतनवा ब्लाक के अरघा मे कंपोजिट विद्यालय पर स्वेटर वितरण का आयोजन

आज मंगलवार को जनपद के नौतनवा ब्लाक के स्थानीय ग्राम पंचायत अरघा के कंपोजिट स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का खखआयोजन किया गया सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष गोरखा समाज मनोज राना रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान दिनेश सिंह और संचालन द्रौण शुक्ल ने किया।
कड़ाके की ठंड में स्वेटर मिलते ही नौनिहालों के चेहरे खिल उठे निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया महाराज जी का ध्यान विशेष रूप से परिषदीय विद्यालयो पर है। परिषदीय स्कूल अब कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर तैयार हो रहे हैं। स्कूलों में निश्शुल्क पुस्तक, ड्रेस, स्वेेटर, जूता मोजा, बेंच आदि सुविधाओ की व्यवस्था महाराज जी के शासनकाल में हो रहा है विशिष्ट अतिथि श्री राना नेे कहा कि इस विद्यालय को देखकर आज मुझे गर्व हो रहा है और यहाँ के सभी स्टाप बधाई के पात्र है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा और उचित रखरखाव का पूरा श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषिकेश गुप्ता को दिया एआरपी अभिषेक पांडे ने अपने संबोधन में वहां मौजूद विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया रीड एलांग बोलो एप्प के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस एप में एक फीचर दिया है जो कि एक एनिमेटेड कैरेक्टर है। यह बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करेगी यह पूरी रीडिग खत्म करने के बाद बच्चों की तारीफ भी करती है यदि शिक्षकों को हिदी अथवा अंग्रेजी के किसी उच्चारण में भ्रम की स्थिति होगी तो इस एप से मदद मिलेगी इस मौके पर श्रीचंद बरनवाल विजय चंद बरनवाल संदीप वर्मा जगदीश अभिषेक ज्योति मंजू सहित अन्य शिक्षकगण व अभिभावक उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।