नौतनवा सब्जी मंडी न्यू मार्केट स्थित बीच रोड में नगर पालिका के नाली के पुलिया में हुआ जानलेवा गड्ढा आए दिन होते हैं लोग जख्मी जिम्मेदार मौन

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे जोनल चीफ
नौतनवा सब्जी मंडी स्थित न्यू मार्केट में बीच सड़क में नगर पालिका की नाली का पुलिया टूट जाने के कारण बीच रोड में एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है जो आए दिन आने जाने वाले राहगीरों पैदल साइकिल मोटरसाइकिल सवारों का गिरना व चोटिल होना आम बात हो गया है यह गड्ढा आए दिन किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है जिस पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दीया जा रहा है यह स्थान वार्ड नंबर 18 जानकीनगर में आता है यह गड्ढा कृष्णा साड़ी सेंटर कृष्णा कॉस्मेटिक सेंटर के ठीक सामने बीचो बीच सड़क में हो गया है दुकान के मालिक अंबिका प्रसाद मौर्य का कहना है कि आए दिन लोग इस गड्ढे में फस के गिर जाते हैं और महिलाएं बच्चे चोटिल हो जाते हैं यहा सब्जी मंडी के नाते यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है जहां निरंतर लोगों का आवागमन बना रहता है ऐसे में किसी बहुत बड़ी दुर्घटना से नकारा नहीं जा सकता पर जिम्मेदारों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है राहगीर परेशान है जिम्मेदार मौन है।