पंचायत चुनाव: वोटर को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी
दैनिक महाराजगंज न्यूज
महाराजगंज बेलभरिया:चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभारिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला प्रधान पद के प्रत्याशियों के बीच है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं पर जनता को लुभाने के लिए गुपचुप पैसा बांट रहे हैं तो कई प्रत्याशी पैसों से मदद करके मतदाताओं को अपने पक्ष में कर रहे हैं। अगर इससे भी बात नहीं बन रही, तो प्रत्याशी बाहुबल का इस्तेेमाल कर रात में पैसा बांट रहे हैं अगर वही दूसरा प्रत्याशी विरोध कर रहा है तो उस प्रत्याशी को डराने धमकाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ग्राम सभा बेलभरीया में तीन
प्रधान पदप्रत्याशी मैदान में हैं। दो दिन बाद मतदान होना है, इसलिए चुनाव प्रचार भी चरम पर पहुंच गया है। सुबह होते ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों का काफिला मतदाताओं के घरों पर दस्तक देने लगता है, ये सिलसिला रात तक चलता है। पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार शराब की दावतों में कमी आई है, जिसका कारण कुछ जनपदों में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत होना है। लिहाजा प्रत्याशियों ने दूसरे हथकंडे अपनाए हैं। जैसे कोल्ड ड्रिंक खुलेआम बांटी जा रही है। तो कहीं महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां बांटी जा रहीं हैं। यह काम बेहद गुपचुप तरीके से किया जा रहा है, जिससे पुलिस-प्रशासन को भनक नहीं लग पा रही है।
प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रुपये भी दिए जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले पिछले दिन रात में बेलभारीया ग्राम पंचायत में प्रत्याशी के पुत्र एवं उसके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपया बाटा जा रहा है । इससे गांव में भय का माहौल है। दी है। और बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है।
गांवों में चुनाव प्रचार पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि रुपये बांटने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रीपोर्ट मनीष कुमार यादव