पकड़ी से खुटहां मार्ग पर चलना हो गया है मुश्किल

जहां उत्तर प्रदेश की सरकार कहती है कि हम युपी को गड्ढा मुक्त करेंगे वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो जिले से जुड़ी हुई पकड़ी से खुटहां होते हुए पनियरा जा रही मार्ग एकदम गढ्ढे में तब्दिल हो गया है क्षेत्र लोगों का कहना है कि हम लोगों को महराजगंज जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर चलना समझ लीजिए कि अपनी मौत को दावत देना
लेकिन इस रोड पर कीसी भी नेता या जिले के अधिकारी की नजर नहीं पड़ रहा है जब कि ए रोड अपने जिले से नहीं बल्कि गोरखपुर से सीधा जुड़ा हुआ है फिर भी इस रोड पर कीसी का ध्यान नहीं पड़ रहा है और जब चुनाव नजदीक आते हैं तो लोग रोड को बनवाने की बात करते हैं लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाता है तो रोड बनवाने की बात भी वहीं पर धरी रह जाती है लोगों का कहना है कि रोड पर दो दो फिट गहरा गड्ढा हो गया है फिर भी मजबूरन हम लोगों को इस रास्ते से जाना पड़ता है
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज