देश
पनियरा क़स्बे मे क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया पैदल गस्त

पनियरा क़स्बे में क्षेत्राधिकारी सदर राजू साव के नेतृत्व में पनियरा क़स्बे मे पैदल गस्त कर व्यापारी एवम् क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया थानाध्यक्ष पनियरा द्वारा लगभग प्रतिदिन पनियरा क़स्बे मे गस्त करना आमजन मानस व व्यापारियों मे सुरक्षा के मद्देनज़र
लोगों ने थानाध्यक्ष पनियरा कि प्रसंशा भी किया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर- राजू साव ,थानाध्यक्ष पनियरा – सुनील कुमार राय , उपनिरीक्षक , प्रीन्स कुमार , कोंस्टेबल – अभिषेक पासवान व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
संवादाता – इब्राहिम अली