पनियरा थाने के सेकंड अफसर ने यातायात नियम के बारे में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

अमन यादव की रिपोर्ट
पनियरा थाने के सेकंड अफसर बरजोर सिंह ने पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खा विद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायात नियम के बारे में समझाया व किया जागरूक उसने छात्र छात्राओं को कहा यातायात नियम का पालन करने से खुद की बढ़ती है सुरक्षा! और उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं और ना ही नशा करके वाहन को चलाएं वाहन हमेशा अपने बाये की तरफ चलाएं और धीमी चाल से चलाएं दोपहिया पर तीन सवारी ना बैठा ये जिसे हमारी गाड़ी अनियंत्रित हो सकती है और एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती है! गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें जिसे हमारी सुरक्षा बनी रहती है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खा, अरविंद यादव, श्री प्रकाश वंदन, पुलिसकर्मियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, देवीदीन प्रजापति, जीत बहादुर सिंह, शिवनारायण वर्मा, बी पी सिंह, हिमांशु, सहित शिक्षक मौजूद रहे!!