देश
पनियरा : पंजाब नैशनल बैंक का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ता परेशान ।

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा में बीएस एन एल का सर्वर 12 सितम्बर से फेल होने से पंजाब नैशनल बैंक के ग्राहक परेशान हैं न तो बैंक से पैसा निकल रहा है और न ही जमा हो पा रहा है यही नहीं बैंक कर्मियों ने बैंक के चैनल में ताला लगा दिया हैं और ग्राहकों से कुछ बताने में भी जहमत नहीं उठा रहे हैं उपभोक्ताओं के खाते में पैसा रहते हुए उनका हर काम बाधित हो गया है।
पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश शुक्ला ने बताया पिछले शुक्रवार से बैंक का सर्वर फेल है हम सम्बंधित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया है लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया ।
वही पनियरा बीएस एन एल टावर पर एक दूसरे कम्पनी का टावर लग जाने से बीएस एन एल टावर खराब हो गया है ।