देश
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पर महिला दाई कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप।

महराजगंज:- पनियरा ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में तैनात लगभग 55 वर्षीय दाई कोरोना से संक्रमित हो गयी है।आपको बतादे कि पनियरा स्वास्थ्य विभाग में यह तीसरा मामला सामने आया । जिससे स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी का माहौल है। संक्रमित दाई को कोविड केअर अस्पताल पुरैना इलाज के लिए भेज गया है।
ब्लॉक नोडल प्रभारी कोविड 19- डॉक्टर अधिदेव कस्यप ने बताया कि 13 जुलाई को 155 लोगों का सेम्पल जांच हेतु भेज गया था। जिसमे कुल अब तक तीन लोग में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वही बताया जा रहा है कि ब्लॉक पर तैनात दाई ग्राम सभा खैचा की रहने वाली है।
इब्राहिम अली