देश
परतावल PIC क्रिकेट प्रतियोगिता का काशीनाथ सिंह ने किया उद्घाटन।

परतावल। महराजगंज
नगर पंचायत परतावल कस्बे में पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित PIC क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि खेलों में ही सहयोग, उदारता, शहनशीलता, अनुशासन व आपस में मेल-जोल जैसे गुण दिखाई देते हैं।उन्होंने कहा कि हार-जीत का परवाह किए बगैर अनुशासित रूप से खेल की भावना से खेलना चाहिए इस दौरान आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत किया ।
इस मौके पर छविनाथ मद्धेशिया, अनिल यादव ,ओसीयर यादव तथा दिलीप चौधरी मौजूद थे।